Pravesh Lal Yadav के साथ जुड़ा Neelam Giri का नाम, एक्ट्रेस ने फिर दिया ऐसा रिएक्शन

नीलम ने कहा कि प्रवेश लाल यादव उन्हें एक कलाकार के तौर पर समझते हैं और उनकी जर्नी को करीब से जानते हैं। इसी वजह से उनके बीच आपसी सम्मान है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के साथ नाम जुड़ जाना कोई नई बात नहीं है।
Neelam Giri and Parvesh Lal
15

बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट Neelam Giri लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। शो के दौरान अपनी सादगी और व्यवहार की वजह से नीलम को घर के अंदर भी काफी पसंद किया गया। अब शो खत्म होने के बाद नीलम ने भोजपुरी इंडस्ट्री और अपने को-स्टार Pravesh Lal Yadav को लेकर खुलकर बात की है।

नीलम गिरी का नाम लंबे समय से प्रवेश लाल यादव के साथ जोड़ा जाता रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नीलम ने साफ कहा कि प्रवेश उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि एक गाना हिट होने के बाद दोनों ने साथ में कई प्रोजेक्ट्स किए और काम के लिहाज से यह उनके लिए फायदेमंद रहा। नीलम के मुताबिक अगर गाने अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और काम मिल रहा है तो इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

प्रवेश और नीलम की जोड़ी ट्रेंड में

नीलम ने कहा कि प्रवेश लाल यादव उन्हें एक कलाकार के तौर पर समझते हैं और उनकी जर्नी को करीब से जानते हैं। इसी वजह से उनके बीच आपसी सम्मान है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के साथ नाम जुड़ जाना कोई नई बात नहीं है और सिर्फ अफवाहों की वजह से दोस्ती या काम खत्म करना सही नहीं होता।

जब नीलम से प्रवेश की निजी जिंदगी को लेकर उठने वाली बातों पर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। नीलम ने स्पष्ट किया कि वह प्रवेश को एक प्रोड्यूसर और एक्टर के रूप में देखती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ से उन्हें कोई लेना देना नहीं है और न ही कभी रहा है।

नीलम गिरी ने यह भी कहा कि सेट पर काम करते समय कई तरह की बातें उड़ती रहती हैं लेकिन ज्यादातर खबरें मीडिया से ही आती हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि उनके और प्रवेश लाल यादव के बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता और दोस्ती है। नीलम के इस बयान के बाद दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर काफी हद तक विराम लग गया है।

Trending News

Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography in Hindi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय…
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj MMS…
15