Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj MMS Video) वायरल हो गया था। Shilpi Raj MMS कांड वायरल होने के बाद भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Singer Shilpi Raj) की काफी बदनामी हुई थी। लेकिन अब सिंगर शिल्पी की जिंदगी फिर से सामान्य होने लगी है। शिल्पी राज का एमएमएस वायरल (Shilpi Raj MMS Viral) होने के बाद अब उनका एक गाना इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है।

इस गाने में शिल्पी राज को साथ मिला है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का। बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कोई ना कोई वीडियो या म्यूजिक एल्बम अक्सर चर्चा में रहता है। एक्टर की फैन फोलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनका गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता है। उनके गानों का इंतजार उनके फैन्स को बेसब्री से रहता है।

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का गाया हुआ गाना ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) अबतक 200 मिलियन व्यूज को पार कर चुका है। इस गाने को Gannayak Films के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। तीन महीने पहले रिलीज हुआ यह गाना आज मिलियन में खेल रहा है। यह गाना यूट्यूब पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

ले ले आई कोका कोला | Khesari Lal Yadav, Shilpi Raj | Le Le Aayi Coca Cola

इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस सोना पांडेय (Sona Pandey) की नोकझोक देखने को मिलती है। दोनों कलाकार गाने में पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। खेसारी अपनी नाराज पत्नी को मना रहे हैं, लेकिन पत्नी को गर्मी बहुत ज्यादा लग रही है। इसलिए वह अपने पति से गर्मी से बचने के लिए कोका कोला लाने को कह रही हैं।

खेसारी लाल यादव और सोना पांडेय का यह वीडियो (Khesari Lal Yadav Sona Pandey Video) जबदस्त हिट साबित हुई है। इस गाने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गाना रिलीज होने के बाद से ही अभी तक ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। बता दें कि शिल्पी राज के कई भोजपुरी गाने वायरल हुए हैं। Shilpi Raj MMS कांड के पहले शिल्पी राज ने कई हिट गाने गाए हैं।

Leave a Comment