Bhojpuri News: MMS कांड के बाद अब शिल्पी राज का कजरवा सॉन्ग ने मचाया तहलका!

शिल्पी राज का कजरवा सॉन्ग : भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का हाल के दिनों में एमएमएस वीडियो (MMS Video) वायरल हो गया था। एमएमएस वीडियो वायरल (MMS Video Viral) होने के बाद सिंगर शिल्पी राज की काफी बदनामी हुई थी। शिल्पी ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं बल्कि कोई और है। लेकिन लोगों की माने तो यह वीडियो शिल्पी राज का ही है और उन्होंने ही जानबूझकर इस वीडियो को वायरल करवाया है! खैर सच्चाई क्या है इस बात का दावा भोजपुरी स्टार वर्ल्ड नहीं करता।

एमएमएस कांड के बाद अब शिल्पी राज के कई गाने एक के बाद एक हिट हो रहे हैं। इन दिनों शिल्पी राज का नया सॉन्ग ‘कजरवा’ काफी वायरल हो रहा है। हाल ही में रिलीज इस गाने को अबतक लाखों लोगों ने देखा है। इस गाने को 25 मई 2022 को भोजपुरी के यूट्यूब चैनल Worldwide Record Bhojpuri पर अपलोड किया गया है। भोजपुरी दर्शकों में शिल्पी राज का क्रेज अभी भी इस कदर है कि इस गाने को अबतक लगभग 14 लाख लोगों ने देखा है। गाने को लगातार व्यूज मिल रहे हैं।

कजरवा सॉन्ग को गाया है शिल्पी राज ने और वीडियो में माही श्रीवास्तव ने अभिनय किया है। गीत मुकेश मिश्रा का है और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। बता दें कि सिंगर शिल्पी राज का हाल ही में एमएमएस वायरल हो गया था। एमएमएस वायरल होने के बाद शिल्पी राज काफी परेशानियों से गुजर रही थीं लेकिन अब फिर से उनका एक के बाद एक भोजपुरी गाने आ रहे हैं और हिट हो रहे हैं।

Kajarwa कजरवा | Shilpi Raj | Mahi Shrivastava | Bhojpuri Video Song

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj MMS Video Viral on Whatsapp: शिल्पी राज का MMS Video अब Whatsapp पर भी हो रहा है शेयर, यहां देखें!

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj MMS Full HD Video: फिर आया शिल्पी का नया वीडियो, ऐसे देखें

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Singer Shilpi Raj MMS Video Instagram: शिल्पी राज का MMS Video Instagram पर भी अपलोड, यहां क्लिक कर देखें!

Leave a Comment