Madhu Sharma Biography Hindi – भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा की जीवनी

Madhu Sharma Biography Hindi – भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ निर्माता भी हैं। मधु शर्मा मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं। इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेत्री मधु शर्मा राजस्थान की रहने वाली हैं और 1998 में तमिल फिल्म गुरु पारवाई से फिल्मों में कदम रखा था।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मधु शर्मा की पहली फिल्म साल 2013 आई एक दूजे के लिए थी। अभिनेत्री ने बहुत ही कम उम्र में ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रसिद्धि हासिल कर ली। भोजपुरी फिल्म के अलावा उन्होंने 8 तेलुगु, 3 तमिल, 2 कन्नड़ और 2 मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा 2 हिंदी फिल्मों में भी मधु शर्मा ने काम किया है।

Madhu Sharma Biography – Quick Information

  • पूरा नाम – मधु शर्मा
  • जन्मदिन – 13 दिसंबर 1984
  • जन्मस्थान – जयपुर, राजस्थान
  • आयु – 37 वर्ष (2021)
  • वर्तमान घर – मुंबई, भारत
  • माता का नाम – प्रेमलता शर्मा
  • पिता का नाम – लक्ष्मीराम शर्मा
  • शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट (कॉमर्स स्ट्रीम)
  • मातृ भाषा – बंगाली
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित (शुभम विश्वकर्मा) 24 अक्टूबर 2018
  • शौक – नृत्य करना और यात्रा करना
  • पेशा (व्यवसाय) – मॉडलिंग, अभिनय और निर्माता
Madhu Sharma Education – मधु शर्मा की शिक्षा

राजस्थान में जन्मी एक्ट्रेस मधु शर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई R N Gandhi High School से पूरी की। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई R.D. National College and W.A. Science College से कॉमर्स स्ट्रीम में पूरी की। मधु शर्मा बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को अपना फेवरेट मानती हैं। श्रीदेवी उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं। फिल्मों की बात करें तो उन्हें 2005 में आई फिल्म डिरेल्ड पसंद है।

Madhu Sharma Biography and Filmography – मधु शर्मा का फिल्मी सफर

भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म एक दूजे के लिए से की। इस फिल्म में मधु शर्मा के साथ दिनेश लाल यादव और पवन सिंह की जोड़ी थी। अभिनेत्री ने लगभग 7 सालों तक दक्षिण भारतीय फिल्मों और हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद 2013 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रूख किया। मधु शर्मा की फिल्मों के बारे में जानिए – Madhu Sharma All Movies List

भोजपुरी सिनेमा में मधु शर्मा ने रवि किशन, निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया। एक निर्माता के तौर पर मधु शर्मा ने 2 तमिल फिल्म और 4 भोजपुरी फिल्मों का निर्माण खुद किया। उन्हें 2015 में बेस्ट एक्ट्रेस इन बीआईएफए का अवार्ड भी मिल चुका है।

मधु शर्मा को अबतक मिले अवार्ड्स

अभिनेत्री मधु शर्मा को 2015 में भोजपुरी फिल्म गुलामी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस IBFA (Mauritius) अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें 2016 में Best Actress Phalke Academy Award से सम्मानित किया गया। 2016 में ही उन्हें Best Actress in Sabrang Award 2016 से भी सम्मानित किया गया। 2019 में मधु शर्मा को IBFA Critics Award की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भोजपुरी फिल्म ‘माँ तुझे सलाम’ के लिए मिला था।

Madhu Sharma Debut Films – मधु शर्मा की डेब्यू फिल्में

  1. तमिल फिल्म – गुरु परवाई (1998)
  2. हिंदी फिल्म – हम हैं प्यार में (2003)
  3. तेलुगु फिल्म – दैट पांडु (2005)
  4. कन्नड़ फिल्म – उग्रा नरसिम्हा (2005)
  5. भोजपुरी फिल्म – एक दूजे के लिए (2012)
  6. मराठी फिल्म – वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्या (2014)

मधु शर्मा ने अबतक अपने फिल्मी करियर में कुल 6 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय वो अपनी माँ को देती हैं। मधु शर्मा बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन उनकी माँ की इच्छा थी कि वो एक एक्ट्रेस बने। माँ की इच्छा सम्मान करते हुए उन्होंने 14 साल की उम्र में ही तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

Leave a Comment