Madhu Sharma Husband Name – मधु शर्मा के पति कौन हैं?

0
1111
Madhu Sharma Husband Name
Madhu Sharma Husband Name

Madhu Sharma Husband Name – भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा (Bhojpuri Actress Madhu Sharma) ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा मधु शर्मा ने तमिल सिनेमा में भी फिल्में की हैं। भोजपुरी दर्शक अक्सर जानना चाहते हैं कि मधु शर्मा के पति कौन हैं? क्या अभिनेत्री मधु शर्मा की शादी हो गई है? मधु शर्मा के परिवार में कौन-कौन हैं?

वैसे मधु शर्मा का वास्तविक नाम मधु शर्मा है, लेकिन उन्हें दीपू के नाम से भी बुलाया जाता है। मधु शर्मा आखिरी बार अभिनेता पवन सिंह (Actor Pawan Singh) के साथ फिल्म जय हिन्द में दिखी थीं। इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म में पवन सिंह और मधु शर्मा की हॉट केमेस्ट्री की बहुत तारीफ की गई थी।

Madhu Sharma Husband Name – मधु शर्मा के पति कौन हैं?

अभिनेत्री मधु शर्मा की शादी हो चुकी है। मधु शर्मा के पति का नाम शुभम विश्वकर्मा (Shubham Vishwakarma) है। शुभम विश्वकर्मा से मधु शर्मा की शादी 24 अक्टूबर 2018 में हुई थी। अभिनेत्री का जन्म जयपुर, राजस्थान में हुआ था। हालांकि उनका मातृ भाषा बंगाली है।

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अभिनेत्री मधु शर्मा ने फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से एंट्री की थी। यह उनकी पहली फिल्म थी। अभिनेत्री का मुख्य पेशा अभिनय, विज्ञापन और मॉडलिंग है। हालांकि उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपना हाथ आजमाया है।

मधु शर्मा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में अपना पताखा लहराने के बाद तमिल फिल्म में भी अभिनय किया है। उन्होंने तमिल फिल्म गुरु परवाई से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म साल 1998 में आई थी। इसके साथ-साथ हिंदी फिल्म हम हैं प्यार में (2003) से बॉलीवुड में डेब्यू किया। तेलुगु फिल्म: “दैट पांडु” (2005), कन्नड़ फिल्म: “उग्रा नरसिम्हा” (2005), मराठी फिल्म: “वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्या” (2014) से डेब्यू किया।


यह जानकारी कैसी लगी जरूर बताएं। भोजपुरी अभिनेत्रियों से जुड़ी हर जानकारी भोजपुरी स्टार वर्ल्ड पर पाएं।