भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का एमएमएस (Shilpi Raj MMS Viral Video) लगातार वायरल हो रहा है। लगातार वायरल होते वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है! अब खबर है कि शिल्पी राज का चौथा वीडियो भी वायरल हो रहा है। पिछले कई दिनों से शिल्पी राज का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
शिल्पी राज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की एक उभरती हुई कलाकार हैं और इन दिनों शिल्पी राज को बहुत ज्यादा लोगों द्वारा सर्च किया जा रहा है। शिल्पी राज की सुरीली आवाज ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। अब तक भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj Video Viral) के तीन वीडियो वायरल हो चुके हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब शिल्पी राज का चौथा वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बीते कई हफ्तों से, जबसे शिल्पी राज का प्राइवेट MMS Video सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, गूगल में शिल्पी राज को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। Shilpi Raj mms Video, shilpi raj mms, shilpi raj video viral mms 2022, shilpi raj ka mms video, silpi raj mms video, shilpi raj mms videos, silpi raj viral video, shilpi raj viral mms video, shilpi raj viral mms, shilpi raj ka mms video, shilpi raj mms videos, shilpi raj viral mms video, silpi raj viral videos, viral mms shilpi raj, shilpi raj ka mms सहित कई कई नामों से शिल्पी राज का वीडियो सर्च किया जा रहा है।
शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो हुआ था लीक
बता दें कि बीते सप्ताह भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का एक एमएमएस वीडियो (Bhojpuri Singer Shilpi Raj MMS Video) वायरल हुआ था। इस वीडियो में शिल्पी राज अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रही थीं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शिल्पी राज ने कहा था कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है और इस वीडियो में वह नहीं है। वीडियो में दिख रही लड़की कोई और है।
शिल्पी राज ने लोगों से अपील की थी कि जिनके पास भी यह वीडियो है, (Shilp Raj ka MMS Video) वह उसे डिलीट कर दें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर ना करें। उनके घर में शादी है। हालांकि शिल्पी राज की अपील के बाद भी लगातार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Shilp Raj Forth Video Viral
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार ट्रेंड में है। हाल ही में उनका नया सॉन्ग रिलीज हुआ है और गाने ने धमाल मचा रखा है। यह सॉन्ग ‘गोवा बीच’ के नाम से वायरल हो रहा है। इसमें गुजन सिंह और मेघा शाह हैं। गाने में कई ऐसे सीन्स हैं जिसे देखकर जवां दिलों की धड़कने तेज हो सकती है।
इस गाने को आवाज दी है भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने। गोवा बीच गाने को 24 अप्रैल को रिलीज किया गया था। तबसे यह गाना लगातार वायरल हो रहा है। अबतक इस गाने को 1 लाख 25 हजार 600 बार देखा जा चुका है। इसे भी पढ़ें- शिल्पी राज से पहले इन अभिनेत्रियों के भी हो चुके हैं पर्सनल (MMS) वीडियो वायरल
See This: शिल्पी राज से पहले इन अभिनेत्रियों के भी हो चुके हैं पर्सनल (MMS) वीडियो वायरल
See This: भोजपुरी गायिका शिल्पी राज वायरल वीडियो हुआ लीक
See This: Shilpi Raj MMS Video: अब तीसरा वीडियो वायरल, देखने के लिए यहां क्लिक करें