Ravi Kishan Biography Hindi – रवि किशन शुक्ला की जीवनी

Ravi Kishan Biography
47

Ravi Kishan Biography Hindi – रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के जाने माने और लोकप्रिय अभिनेता हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वो एक टीवी कलाकार भी हैं। 2006 में रवि किशन ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था। राजनीति में वे 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। उन्होंने गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ा था।

रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के बड़े अभिनेता हैं। 2005 में बीबीसी की एक रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि रवि किशन और मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों के सबसे पसंदीदा अभिनेता हैं। रवि किशन की तरह मनोज तिवारी ने भी हिंदी सिनेमा में अभिनय और गायन किया है। जिय हो बिहार के लाला, गाना मनोज तिवारी का ही गाया हुआ है, जो काफी लोकप्रिय हुआ था।

रवि किशन का फिल्मी सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। उन्होंने बहुत की कम उम्र से ही फिल्मों में काम करने के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया था। वह मात्र 17 साल की उम्र में ही मुंबई आ गए थे। शुरुआती दिनों में रवि किशन अपना जीवन यापन करने के लिए रामायण के एक प्ले में काम करते थे और उसमें वे सीता की भूमिका निभाते थे।

रवि किशन साल 2014 में राजनीति में शामिल हुए और गोरखपुर सीट से बीजेपी के सांसद के रूप में चुने गए। रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे अभी भोजपुरी फिल्मों में कभी कभार दिख जाते हैं। हालांकि वह अब राजनीति में ज्यादा व्यस्त रहते हैं।

Ravi Kishan Biography in Hindi (रवि किशन जीवनी) – Quick Information

  • वास्तविक नाम – रवि किशन शुक्ला, रविंद्रनाथ शुक्ला
  • निक नाम – बब्बू
  • जन्मदिन – 17 जुलाई 1971
  • जन्मस्थान – जौनपुर, उत्तर प्रदेश
  • माता का नाम – जड़ावती देवी
  • पिता का नाम – पंडित श्यामा नारायण शुक्ला
  • पत्नी का नाम – प्रीति किशन (विवाह – 1993)
  • बेटी का नाम – तनिष्क, इशिता, रीवा
  • बेटे का नाम – सक्षम किशन
  • शिक्षा – बी. कॉम. (रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई)
  • व्यवसाय – अभिनेता, गायक और राजनेता
  • पसंदीदा खाना – दाल रोटी
  • पसंदीदा एक्टर – अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, आमिर खान, प्राण

 

Latest News

Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography in Hindi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय…
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj MMS…
47