Bhojpuri Hit Songs: काजल राघवानी और प्रदीप पांडे का डांस वीडियो हुआ वायरल, मचा तहलका

प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी के जिस वीडियो कि हम बात कर रहे हैं, उस वीडियो को अब तक 2.2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। इस वीडियो में काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू का रोमांस देखते ही बन रहा है।

0
78
Bhojpuri Hit Songs
Bhojpuri Hit Songs

Bhojpuri Hit Songs: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में खास बात यह है कि दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है बता दें कि काजल राघवानी इससे पहले खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है लेकिन कुछ विवाद के बाद काजल राघवानी अब प्रदीप पांडे चिंटू के साथ ज्यादातर नजर आती हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट वीडियो में अब प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी का नाम भी लिया जाता है। काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। वीडियो में दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे हैं और दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है।

बता दे कि दोनों ही कलाकार अपने डांस परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी का यह वीडियो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव है। भोजपुरी इंडस्ट्री की इस खूबसूरत जोड़ी के वीडियो को इन दिनों लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी के जिस वीडियो कि हम बात कर रहे हैं, उस वीडियो को अब तक 2.2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। इस वीडियो में काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू का रोमांस देखते ही बन रहा है। वीडियो में दोनों ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिया है।

वीडियो का शीर्षक Katah Doonu Ankiyaan Ba है। यह गाना चलते चलते एल्बम का है और इसकी गीत उमा लाल यादव ने लिखे हैं। इस गाने को संगीत दिया है ओम झा ने। गाने को गाया है प्रियंका सिंह और रत्नेश सिंह ने। यह गाना यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई है।

Bhojpuri Hit Songs | Katah Doonu Ankiyaan Ba Song | Kajal Chintu Bhojpuri Hit Songs