Bhojpuri Hit Songs: Kajal Raghwani और Pradeep Pandey Chintu ने हिलाई ऐसी कमर कि फैंस हो गए पागल

Kajal Raghwani और Pradeep
40

Bhojpuri Hit Songs: प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और काजल राघवानी का डांस (Kajal Raghwani ka Dance) इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये जोड़ी अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की हिट जोड़ी बन चुकी है। काजल राघवानी के फैंस उनके गानों को बेहद पसंद ककरते हैं। प्रदीप पांडे और काजल राघवानी गाने (Kajal Raghwani Songs) में रोमांस का तड़का लगा रहे हैं।

काजल राघवानी ने हिलाई कमर

भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी (Actress Kajal Raghwani) ब्लाउज बैकलेस गाने में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ में रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों के बीच की केमेस्ट्री ने भोजपुरी फैंस के बीच तहलका मचा दिया है। दोनों के डांस ने इंटरनेट पर आग लगा दिया है। काजल राघवानी अपने सिजलिंग अवतार में लोगों पर कहर बरपा रही हैं। काजल की दिलकश अदाएं और प्रदीप पांडे का डांस (Pradeep Pandey ka Dance) परफॉर्मेंस लोगों को बार-बार यह वीडियो देखने को मजबूर कर रहा है।

बता दें कि काजल राघवानी की सोशल मीडिया पर लाखों फैन फॉलोइंग हैं। काजल राघवानी के डांस के दीवाने बहुत हैं। बारिश का यह रोमांस दर्शकों को काफी रोमांटिक लग रहा है। बता दें कि काजल राघवानी के गानों के साथ-साथ उनकी फिल्में भी काफी अच्छी होती हैं। यह भी पढ़ें- काजल राघवानी वीडियो वायरल: खेसारी से अलग होने के बाद इस एक्टर के बाहों में नजर आई काजल

फैंस कर रहे हैं तारीफ

भोजपुरी इंडस्ट्री की इस खूबसूरत जोड़ी के गानों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। यूट्यूब पर इस गाने को अबतक 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि काजल राघवानी के गानें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। खुद अभिनेत्री काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वीडियो तथा फोटो (Kajal Raghwani ka Photo) शेयर करती रहती हैं।

Latest News

Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography in Hindi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय…
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj MMS…
40