काजल की अदाओं पर फिसला खेसारी का दिल, फिर खेसारी लाल ने किया कुछ ऐसा…

Khesari Kajal Song
44

Khesari Kajal Song – भोजपुरी मेगा स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों रोज नए नए गाने रिलीज कर रहे हैं। खेसारी लाल यादव के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। उनके फैंस को उनका दिलफेक अंदाज काफी पसंद आता है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्में और गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं।

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना (Khesari Kajal Song) काफी दिनों से लगातार वायरल हो रहा है। इस गाने का टाइटल है ओढनी के रंग हरियर बा। सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का यह गाना खूब वायरल हो रहा है और दर्शकों के बीच लगातार अपनी जगह बनाए हुए है।

बता देंगे खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार के नाम से भी जाना जाता है। बैक टू बैक उन्होंने कई गाने बीते महीनों में जारी किया है। खेसारी लाल यादव के सभी गाने लगभग हिट हुए हैं। बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी उन जोड़ियों में से है, जिनकी फिल्में और गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं।

हालांकि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी अब टूट चुकी है। काफी महीनों से दोनों ने एक साथ कोई भी फिल्म नहीं किया है। दूसरी तरफ काजल राघवानी प्रदीप पांडे चिंटू के साथ दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बीते महीने खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद यह जोड़ी टूट गई थी।

इस विवाद के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ फिल्में करने से मना कर दिया था। इस प्रकार की भी खबरें सामने आई थी कि खेसारी लाल और काजल राघवानी के बीच अफेयर है। लेकिन बता दें कि काजल राघवानी खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मों में काम करती हैं। खेसारी लाल यादव शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम चंदा देवी है।

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का यह वायरल गाना (Khesari lal Kajal Raghwani Song) भोजपुरी फिल्म कुली नंबर 1 का है। वायरल गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने और अजीत हलचल ने जबकि संगीत दिया है श्याम आजाद ने। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ-साथ पूजा गांगुली, संजय पांडे, महेश आचार्य जैसे सितारे मौजूद हैं।

Trending News

Antra Singh Priyanka Biography: भोजपुरी की मखमली आवाज जो झूमने पर कर देती है मजबूर
Antra Singh Priyanka Biography: भोजपुरी की मखमली आवाज जो झूमने पर कर देती है मजबूर
Antra Singh Priyanka Biography: अंतरा सिंह प्रियंका भोजपुरी इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस, प्लेबैक सिंगर, डांसर…
Pravesh Lal Yadav के साथ जुड़ा Neelam Giri का नाम, एक्ट्रेस ने फिर दिया ऐसा रिएक्शन
Pravesh Lal Yadav के साथ जुड़ा Neelam Giri का नाम, एक्ट्रेस ने फिर दिया ऐसा रिएक्शन
नीलम ने कहा कि प्रवेश लाल यादव उन्हें एक कलाकार के तौर पर समझते हैं…
44