खेसारी लाल का गाना: खेसारी लाल और रानी चटर्जी का देखिए गजब का रोमांस!

Khesari Lal Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की हिट जोड़ियों में से एक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का गाना इन दिनों वायरल हो रहा है। गाने ने दोनों की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है। बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं। खेसारी लाल यादव के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं।

इंटरनेट की दुनिया में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की जोड़ी काफी धमाल मचाती है। दोनों की जोड़ी को भोजपुरी दर्शक बेहद पसंद भी करते हैं और उनके वीडियो को वायरल भी करते हैं। अब खेसारी लाल और रानी चटर्जी की फिल्म जानम (Bhojpuri Film Janam) का गाना ‘पातर पातर पियवा के’ (Paatar Paatar Piyawa Ke) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का ये हॉट सॉन्ग यूट्यूब पर खूब हिट हो रहा है। इस गाने ने खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का रोमांस आपको देखने को मिलेगा। गाने के बोल हैं ‘पातर पातर पियवा के’ (Patar Patar Piywa Ke)। इस गाने को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और कल्पना पटवारी ने गाया है।

खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का गाना!

खेसारी लाल के इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। जबकि गाने को संगीत दिया है अविनाश झा ने। वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेसारी यादव और रानी चटर्जी के बीच जबरदस्त हॉट केमेस्ट्री है। इस गाने के डबल मीनिंग वाले शब्दों को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।

व्यूज की बात करें तो खेसारी लाल यादव के इस वीडियो पर 84,791,345 व्यूज पहुंच चुका है। बता दें कि ‘पातर पातर पियवा के’ सॉन्ग खेसारी और रानी की सुपरहिट फिल्म ‘जानम’ का है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला था।

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में आने से पहले दिल्ली के ओखला में लिट्टी चोखा बेचा करते थे। इस काम में उनका साथ देती थी उनकी पत्नी चंदा देवी। बता दें कि खेसारी लाल यादव शादीशुदा हैं और खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चंदा देवी है। भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव सिर्फ फिल्में करते हैं। काजल राघवानी खेसारी लाल यादव की पत्नी नहीं है।

Leave a Comment