कौन हैं Shilpi Raj? MMS Video Viral होने के बाद लोग क्या कह रहे हैं उनके बारे में

Shilpi Raj MMS Video Viral
14

Shilpi Raj MMS Video Viral: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Singer Shilpi Raj) की चर्चा इन दिनों बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है। इसका कारण है भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj MMS Video)। उनका और एक व्यक्ति का एमएमएस वीडियो (MMS Video) लीक हुआ, जिसमें दोनों आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। अब लोगों का कहना है कि शिल्पी राज का एमएमएस लीक (Shilpi Raj MMS Leak) होने के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि कई लोग इसको एक पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं।

एमएमएस (MMS Video) लीक होने के बाद शिल्पी राज के दो नए गाने भी रिलीज हो चुके हैं। ऐसे में शिल्पी राज कई दिनों से तो चर्चा में हैं ही और अब नए गाने रिलीज होने के बाद वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने ‘गोवा बीच’ और ‘पिया जी के मोछिया जान मारेला’ गाना गाया है।

See This: Shilpi Raj MMS का Viral Video देखना चाहते हैं… फिर आया नया वीडियो!

‘गोवा बीच’ गाने को अबतक यूट्यूब पर 9000 लाइक मिल चुके हैं। इसके अलावा इस गाने को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि सिंगर शिल्पी राज का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ। अभी शिल्पी राज की उम्र (Shilpi Raj Age) 20 साल है और उन्होंने संगीत विषय में स्नातक किया है। उनके पिता एक फर्म के मालिक हैं।

साल 2017 में शिल्पी राज ने अपने Bhojpuri Career की शुरुआत की। ‘भुकुर भुकुर’ गाना उनका पहला गाना था। इसके अलावा उन्होंने कई भोजपुरी गानो में काम किया है। सहेलियां नू रे, अपनी से जैसे तैसे, नीली नीली अखियां जैसे गाने शामिल हैं। बता दें कि शिल्पी राज ने बहुत ही कम उम्र में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में अपनी पहचान बना ली है।

See This: शिल्पी राज से पहले इन अभिनेत्रियों के भी हो चुके हैं पर्सनल (MMS) वीडियो वायरल

‘मेरे खिलाफ साजिश हुई’

शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो वायरल (Shilpi Raj MMS Video Viral) होने के बाद शिल्पी राज ने एक वीडियो में सामने आकर कहा था कि मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मैं लोगों के प्यार की वजह से गाने गाती हूं। अब जब मेरे 1-2 गाने हिट होने लगे तो कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

Latest News

Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography in Hindi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय…
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj MMS…
14