Ravi Kishan Wife Name – रवि किशन की पत्नी कौन है और उनका नाम क्या है?

Ravi Kishan Wife Name
41

Ravi Kishan Wife Name – भोजपुरी अभिनेता रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को संवारने में अभिनेता मनोज तिवारी की तरह ही योगदान दिया है। अभिनेता मनोज तिवारी की भी शादी हो चुकी है। मनोज तिवारी ने दो शादियाँ की हैं। मनोज तिवारी की पहली पत्नी का नाम रानी तिवारी (Rani Tiwari) है।

आज रवि किशन भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं थे। यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया है। रवि किशन के बुरे दिनों में उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ रहीं। यह बात रवि किशन खुद कई मौकों पर कह चुके हैं।

रवि किशन की पत्नी का नाम – Ravi Kishan Wife Name

अभिनेता रवि किशन (Actor Ravi Kishan) की पत्नी का नाम (Wife Name) प्रीति किशन है। रवि किशन की अपनी पत्नी प्रीति किशन से 11वीं क्लास में ही मुलाकात हो गई थी। रवि ने प्रीति किशन (Preeti Kishan) से 1996 में शादी की। रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति किशन को तीन बेटियाँ और एक बेटा है।

अपनी पत्नी प्रीति किशन के साथ रवि किशन एक किस्सा को याद करते हुए बताया कि एक बार वो अपनी पत्नी प्रीति (Preeti Kishan) को फिल्म दिखाने ले गए। यह फिल्म खुद रवि किशन की थी। फिल्म देखने के बाद रवि किशन की पत्नी ने पूछा कि हीरोइन को किस क्यों करते हो?

इस बात पर रवि किशन ने अपनी पत्नी के सामने सफाई देते हुए कहा कि किस करते समय एक्टर और एक्ट्रेस एक-दूसरे से दूर रहते हैं। कैमरा वाला एक साथ दिखा देता है। हालांकि बाद में उन्हें (Preeti Kishan) सच्चाई पता चल गई।

एक इंटरव्यू में खुद रवि किशन ने बताया कि वे हमेशा से ही महिलाओं के बहुत करीब रहे हैं। घर में चाहे माँ हो, पत्नी हो या फिर उनकी बेटियाँ। रवि किशन (Ravi Kishan) और प्रीति किशन (Preeti Kishan) के घर में उनके अलावा उनके चार बच्चे भी हैं।

Latest News

Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography in Hindi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय…
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj MMS…
41