भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे की हुई शादी, वायरल हुई तस्वीरें

रितेश पांडे की शादी
13

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) का जाना-माना नाम बन चुके सिंगर व एक्टर रितेश पांडे (Actor Ritesh Pandey) शुक्रवार को वैशाली पांडे (Vaishali Pandey) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को खुद रितेश पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।

रितेश ने लिखा- ‘गृहस्थ आश्रम में प्रवेश, आप सभी के आशीर्वाद की अभिलाषा है!’ तस्वीरों में रितेश जहां शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं वैशाली लाल रंग के जोड़े में हैं और इसके साथ हेवी ज्वेलरी भी कैरी की हुई हैं। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं।

रितेश पांडे की शादी

हाल ही में रितेश पांडे और वैशाली पांडे की सगाई की भी तस्वीरें सामने आईं थी। जिसके बाद से फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। रितेश और वैशाली 14 मई को रितेश पांडे के जन्मदिन के दिन ही सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए।

रितेश पांडे के विवाह को एक प्राइवेट सेरेमनी की तरह सेलिब्रेट किया गया। इसमें परिवार के लोगों के अलावा कुछ बेहद करीबी लोग ही मौजूद थे। बता दें कि रितेश पांडे जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) का एक बड़ा नाम बन चुके हैं, वहीं उनकी पत्नी वैशाली पांडे पेशे से डॉक्टर हैं।

हाल ही में रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय (Sneh Upadhya) का एक गाना ‘हेलो कौन’ काफी वायरल हुआ था। इस गाने को रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय ने गाया था और वीडियो में दोनों ने अभिनय भी किया था। रितेश पांडे का एक और भोजपुरी वीडियो ‘पियबा से पहले हमार रहलू’ काफी वायरल हुआ था। इस गाने के अबतक कई रिमेक बन चुके हैं।

हैलो कौन गाना रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय

Latest News

Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी ने मात्र इतने साल में बनाया था अपना फिल्म करियर
Kajal Raghwani Biography in Hindi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय…
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
Shilpi Raj MMS कांड के बाद उनका यह गाना हुआ Super Popular, इस एक्टर के साथ मिला गाने का मौका
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj MMS…
13