Shilpi Raj Song Viral : भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Singer Shilpi Raj) का लगातार एक के बाद एक वीडियो वायरल (MMS Video Viral) हो रहा है। शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो वायरल (Shilpi Raj MMS Video Viral) होने के बाद वह काफी चर्चा में आ गई हैं। हालत यह है कि शिल्पी राज की चर्चा पूरे देश में होने लगी है। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) को जानने वाले लोगों के लिए शिल्पी राज अब नया नाम नहीं रह गया है। बता दें कि शिल्पी राज ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में कई हिट गाने दिए हैं।
एमएमएस (MMS Video Viral) वीडियो वायरल होने के बाद शिल्पी राज का एक और वीडियो वायरल हुआ है। शिल्पी राज का एक गाना (Shilpi Raj Song Viral) ‘सिलवटिया’ इन दिनों में धमाल मचा रहा है। मात्र 1 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को अबतक 6 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘सिलवटिया’ को यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर जारी किया गया है। शिल्पी राज की आवाज की खनक और जादू ने इस गाने को सुपरहिट करा दिया है।
इस गाने में देवरानी और भाभी की प्यारी नोकझोंक दिखाई गई है। गाने में श्वेता भारतीय परिधान साड़ी में नजर आ रही हैं। इस पहनावे में श्वेता की खूबसूरती और निखरकर सामने आ रही है। इसके साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स का जवाब नहीं। वीडियो में श्वेता की अदाएं दर्शकों को बार-बार वीडियो (Shilpi Raj Song Viral) देखने के लिए मजबूर कर रहा है।
भोजपुरी सॉन्ग ‘सिलवटिया’ को अपनी आवाज दी है भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने और इस गाने को श्वेता महारा (Shweta Mahara) पर फिल्माया गया है। गाने के गीत विजय चौहान ने लिखे हैं और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है।
- See This: Shilpi Raj MMS Video Viral होने के बाद लोगों ने कही ऐसी बात, रोंगटे खड़े हो जाएंगे
- See This: Nirahua Video Bhojpuri : Shilpi Raj के MMS के बाद Nirhua का यह Video देखकर आ जाएगा पसीना!
- See This: Shilpi Raj का MMS Video अब Telegram पर भी हुआ लीक! Video Viral