शिल्पी का नया गाना सुने कि नहीं, ‘नखरा हजार’ वीडियो हुआ वायरल

Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना (Shilpi Raj Bhojpuri Video Song) नखरा हजार इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने को सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही इस गाने ने तहलका मचा दिया। बता दें कि शिल्पी राज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की सिंगिंग क्वीन हैं और हाल ही में वह अपने एमएमएस कांड की वजह से चर्चा में रही थी।

शिल्पी राज का नया गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो गया है। भोजपुरी के दर्शकों को शिल्पी राज के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल के दिनों में शिल्पी राज के कई गाने सुपर डुपर हिट हुए हैं। इस समय शिल्पी राज का जो गाना (Shilpi Raj Bhojpuri Song) वायरल हो रहा है उस गाने के बोल हैं ‘नखरा हजार।’

यह भी पढ़ें- शिल्पी राज का वीडियो फिर वायरल, अबतक नहीं देखा तो यहाँ देखें

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj Song : 20 करोड़ व्यूज के साथ यह गाना बना नंबर 1

नखरा हजार गाने को शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस रति श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। सिराज के इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और अभी तक इसको 10,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने में रति श्रीवास्तव की जबरदस्त एक्टिंग आपको देखने को मिलेगी।

नख़रा हज़ार | Nakhra Hazar | Rocky Raja | Rati Shrivastava

नखरा हजार (Nakhra Hazar) गाने को शिल्पी राज और रॉकी राजा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल लिखे हैं अजीत मंडल ने और संगीत शुभम राज ने दिया है। इस गाने को अबतक 1.5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। बता दें कि इससे पहले शिल्पी राज का टी-शर्ट झलकउवा गाने को भी भोजपुरी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस गाने को मिलियन में व्यूज मिले थे।

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav Video: इस Hot Actress की कमर पर अटका खसारी का दिल!

यह भी पढ़ें- Pawan Singh ka Bhojpuri Gana हुआ Viral: इस भोजपुरी गाने ने मचाई धूम

Leave a Comment