Shilpi Raj Song : 20 करोड़ व्यूज के साथ यह गाना बना नंबर 1

Shilpi Raj Song : भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया और यूट्यूब जमकर वायरल हो रहा है। इसे 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा।

0
43
Shilpi Raj Song Railiya Re Viral
Shilpi Raj Song Railiya Re Viral

Shilpi Raj Song : भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का गाना एक के बाद एक वायरल हो रहा है। एमएमएस वीडियो से चर्चा में आई शिल्पी राज का गाना लगातार वारल होता जा रहा है। हालांकि जहां तक एमएमएस वीडियो का सवाल है तो इस संबंध में शिल्पी राज ने खुद कहा है कि वह इस वीडियो में नहीं है और वीडियो में दिख रही लड़की कोई और है। बता दें कि शिल्पी राज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित सिंगर बन चुकी हैं।

2021 की तरह 2022 में भी शिल्पी राज के कई गाने धमाल मचा रहे हैं। साल 2022 में शिल्पी राज का जो भी गाना रिलीज हुआ है, उसने यूट्यूब पर अपना रिकॉर्ड तोड़ा है। नदिया बीच नैया डोले गाने से चर्चित हुई शिल्पी राज के लगभग सभी गाने हिट हो रहे हैं। 2022 में रिलीज हुआ उनका एक गाना रेलिया रे लगातार वायरल होता जा रहा है। हालात यह है कि इस गाने को अब तक 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

शिल्पी राज के गाए हुए इस गाने में श्वेता म्हारा नजर आ रही हैं। इस गाने में एक लड़की अपने पति को चिट्ठी लिख रही है और इस आस में है कि एक ना एक दिन उनका पति भी ट्रेन से घर जरूर आएगा। इस वीडियो सॉन्ग को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं रेलिया रे।

Shilpi Raj का NEW Song – रेलिया रे – Shweta Mahara – Reliya Re | Bhojpuri Video Song

इस गाने को आवाज दी है शिल्पी राज ने और आशुतोष तिवारी ने गीत लिखे हैं। म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। इस गाने के प्रड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं और कोलेबिरा पर गोल्डी और बॉबी जायसवाल हैं।