Shubhi Sharma Biography Hindi – भोजपुरी अभिनेत्री शुभी शर्मा की जीवनी

0
604
Shubhi Sharma Biography Hindi
Bhojpuri Actress Shubhi Sharma

Shubhi Sharma Biography Hindi – शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ वो एक टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता भी हैं। वो एक प्रसिद्ध मॉडल और भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। शुभी शर्मा का जन्म 28 मार्च 1986 को जयपुर, राजस्थान में हुआ। वर्ष 2021 के अनुसार, अभिनेत्री शुभी शर्मा की उम्र (Shubhi Sharma age) 35 साल हो चुकी है।

Shubhi Sharma Family – शुभी शर्मा का परिवार

शुभी शर्मा की माता का नाम रूपा शर्मा (Rupa Sharma) है और उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम अनु शर्मा (Anu Sharma) है। अभिनेत्री अपने परिवार के साथ जयपुर, राजस्थान में ही रहती हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा जयपुर से ही पूरी की है। वो एक मध्यम ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती हैं। उनको दो भाई भी है। एक का नाम कृपा शर्मा और दूसरे का नाम राहुल शर्मा है।

Shubhi Sharma in Bhojpuri Film Industry – भोजपुरी सिनेमा में शुभी शर्मा का सफर

भोजपुरी सिनेमा में शुभी शर्मा ने 2008 में प्रदर्शित फिल्म ‘चलनी के चालल दुल्ला’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर भोजपुरी फिल्मों में अपना स्थान बनाया। शुभी शर्मा ने कई भोजपुरी अभिनेता और भोजपुरी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।

अभिनेत्री ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav), भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), अंजना सिंह (Anjana Singh), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), रवि किशन (Ravi Kishan), जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। उनकी फिल्मों को भोजपुरी दर्शक काफी पसंद करते हैं। शुभी शर्मा ने अबतक कई हिट फिल्मों में काम किया है।

Shubhi Sharma Bhojpuri Films – शुभी शर्मा की फिल्में

चलनी में चालल दुल्हा (पहली फिल्म)
संतान
दुल्हे राजा
गदर
आतंकवादी
दुल्हन चाही पाकिस्तान से
राम रखन
गुलामी
भैया के शाली ओढ़निया वाली
हीरो
बनारसवाली
प्रेम दीवानी
चरणों की शौगंद

शुभी शर्मा को उनकी पहली फिल्म ‘चलनी के चालल दुल्हा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म वेलकम बैक में आइटम सॉन्ग्स में भी काम किया है। शुभी शर्मा को मुख्य रूप से नृत्य करना और गाना पसंद है। शुभी शर्मा का अभी शादी नहीं हुई है। वो अविवाहित हैं।


भोजपुरी सिनेमा से संबंधित खबरों और अन्य जानकारियाँ पाने के लिए Bhojpuri Star World के होम पेज पर जाएँ।