पवन सिंह और काजल का रोमांस देख घर में हुआ बवाल, बाबू जी ने उठा लिया बैट

पवन काजल रोमांटिक वीडियो
22

Bhojpuri Video: पवन सिंह और काजल राघवानी का रोमांटिक वीडियो वायरल (Pawan Kajal Romantic Video Viral) हो रहा है। दोनों एक बार फिर से एक-दूसरे के करीब आने लगे हैं। कई मौकों पर पवन सिंह और काजल राघवानी को एक साथ देखा गया है। इस बीच काजल राघवानी और पवन सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवन सिंह काजल राघवानी के साथ जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर दर्शकों से रहा नहीं जा रहा है। काजल रघवानी के फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।

बता दें कि भोजपुरी फिल्मी दुनिया (Bhojpuri World) में पवन सिंह और काजल राघवानी बड़े स्टारों में गिने जाते हैं। दोनों की जोड़ी काफी हिट रही थी। पवन सिंह और काजल राघवानी की जितनी भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आई हैं, वह लगभग हिट साबित हुई है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

हालांकि बाद में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी जमी और यह जोड़ी लंबे समय तक चली। बीच में खेसारी लाल यादव के साथ ही एक निजी विवाद की वजह से काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के साथ फिल्में नहीं करती हैं। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच बढ़ती दूरी के बाद पवन सिंह फिर से काजल राघवानी के साथ नजर आने लगे हैं।

काजल राघवानी और पवन सिंह का एक रोमांटिक वीडियो (Pawan Singh Kajal Romantic Video) यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। यह रोमांटिक वीडियो फिल्म तेरे जैसा यार कहां का है। इस वीडियो को अब तक 41 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म के प्रोड्यूसर रवि भूषण है और डायरेक्टर भी रवि भूषण ही हैं।

इसी फिल्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह काजल रघवानी के ढोढ़ी में तेल लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसा रमास पैदा कर रहा है कि आप इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे। इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा अकाश सिंह यादव, काजल राघवानी, अंजना सिंह और करिश्मा मित्तल जैसे कलाकारों ने काम किया है।

तेरे जैसा यार कहां फिल्म का सबसे रोमांटिक सीन पवन सिंह और काजल राघवानी का यह रोमांटिक वीडियो ही है। इस वीडियो में काजल राघवानी अपने समीज को ऊपर उठाती हैं और पवन सिंह काजल राघवानी की ढोढ़ी में तेल लगाते हुए दिखते हैं।

Trending News

Antra Singh Priyanka Biography: भोजपुरी की मखमली आवाज जो झूमने पर कर देती है मजबूर
Antra Singh Priyanka Biography: भोजपुरी की मखमली आवाज जो झूमने पर कर देती है मजबूर
Antra Singh Priyanka Biography: अंतरा सिंह प्रियंका भोजपुरी इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस, प्लेबैक सिंगर, डांसर…
Pravesh Lal Yadav के साथ जुड़ा Neelam Giri का नाम, एक्ट्रेस ने फिर दिया ऐसा रिएक्शन
Pravesh Lal Yadav के साथ जुड़ा Neelam Giri का नाम, एक्ट्रेस ने फिर दिया ऐसा रिएक्शन
नीलम ने कहा कि प्रवेश लाल यादव उन्हें एक कलाकार के तौर पर समझते हैं…
22