Shilpi Raj के इस गाने पर माही श्रीवास्तव ने मचाया धमाल, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन गायकों में शुमार शिल्पी राज का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। शिल्पी राज का कोई भी गाना जब रिलीज होता है तो वह रिलीज होते ही वायरल हो जाता है। शिल्पी राज के गाए हुए लगभग सभी गाने को मिलीयन व्यूज मिले हैं। शिल्पी राज की आवाज भोजपुरी दर्शकों को बहुत ही पसंद आता है।

ऐसा ही एक गाना जिसको शिल्पी राज ने गाया है, इन दिनों वायरल हो रहा है। सिल्की का ‘काला साड़ी’ गाना बीते 2 महीनों में 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज ले चुका है। इस गाने में शिल्पी राज की वॉइस पर लिप्सिंग कर रही हैं माही श्रीवास्तव। वीडियो में माही श्रीवास्तव की अदाएं भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।

बता दे कि माही श्रीवास्तव भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर हॉट और बोल्ड अभिनेत्री हैं। सोशल मीडिया पर माही श्रीवास्तव के काफी चर्चे होते हैं। इससे पहले इसी तरह की चर्चा कभी तृषाकर मधु की भी होती थी। एक समय था जब तृषाकर मधु का भी एक के बाद एक लगातार वीडियो वायरल होता था। हालांकि तृषाकर मधु का एमएमएस वायरल होने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री से अभिनेत्री कहीं गायब हो गई हैं।

शिल्पी राज के जो भी गाने रिलीज होते हैं उसमें ज्यादातर माही श्रीवास्तव और अन्य नई अभिनेत्रियां नजर आती हैं। माही के फोटो और वीडियो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। माही की अदाओं के भोजपुरिया दर्शक दीवाने हैं। भोजपुरी गाना ‘काला साड़ी’ को वर्ल्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब भोजपुरी चैनल पर डाला गया है।

यह भी देखें- Shilpi Raj का एक और Video हुआ वायरल, इस हालत में दिख रही शिल्पी

यह भी देखें- Kajal Raghwani ka Photo: काजल के इन तस्वीरों ने किया फैन्स को घायल! देखें

यह भी देखें- Monalisa Viral Photo: मोनालिसा की इन तस्वीरों ने मचाया तहलका, फैंस हुए घायल!

यह भी देखें- Monalisa Hot Photos: मोनालिसा की इन हॉट फोटोज ने लगाई आग, नजरें नहीं हटेगी

यह भी देखें- Video: साड़ी पहनकर आम्रपाली कर रही थी डांस, अचानक साड़ी गई खिसक! फिर…

Leave a Comment