आकांक्षा दुबे मामले में एक और वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Akanksha Dubey Viral Video: आकांक्षा दुबे मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस संदर्भ में आकांक्षा दुबे के मां ने बताया कि यह वही वीडियो है जब मेरी बेटी (Akanksha Dubey) को समर सिंह ने उसके जन्मदिन पर मारा-पीटा था। मैं बार-बार इसी मुद्दे पर जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही हूं। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) रोती हुई कह रही हैं कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार समर सिंह होंगे और वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि उनकी आंख के नीचे चोट के काफी गंभीर निशान है। ऐसे में यहां पर जिला प्रशासन की कार्यशैली सवालिया निशान लग रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस इस पूरे प्रकरण का किस प्रकार से खुलासा करती है।

यह भी देखें…

बता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) ने वाराणसी के सारनाथ में एक होटल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उनकी सुसाइड की खबर आने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। भोजपुरी कलाकारों को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था कि अब उनके बीच में आकांक्षा दुबे नहीं हैं।

आकांक्षा दुबे की मौत (Akanksha Dubey Death) पर शोक व्यक्त करते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा था कि उन्हें इस बात से बहुत ही गहरा धक्का लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि हमें तुम्हारी हर कामयाबी पर यह फोटो तुम्हारे साथ शेयर करनी थी। आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आकांक्षा दुबे की मौत (Akanksha Dubey Death) के बाद काफी इमोशनल हो गई थीं।

Leave a Comment