खेसारी लाल से दूर होने के बाद इस एक्टर के साथ बढ़ी काजल राघवानी की नजदीकियां!

भोजपुरी अभिनेत्री (Bhojpuri Actress) और करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कन काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ज्यादातर फिल्में एक समय में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ करती थीं। बीते दिनों काजल राघवानी खेसारी लाल यादव के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं। अब खेसारी लाल से दूर होने के बाद काजल राघवानी की नजदीकियां इस एक्टर के साथ होता दिख रहा है।

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की चर्चित अभिनेत्री काजल राघवानी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि काजल राघवानी खेसारी लाल यादव से दूर होकर इस एक्टर के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रही हैं!

हम बात कर रहे हैं काजल राघवानी के एक लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram Videos) की जिसमें काजल राघवानी अपनी खूबसूरत आंखों के इशारे से इस बात की ओर इशारा कर रही हैं। भोजपुरी फिल्म अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। चिंटू का कमेंट इस तरह का है जो इस बात की ओर इशार कर रहा है कि दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं।

काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम (Kajal Raghwani Instagram) पर एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस फुल मेकअप में हैं। अनकी आंखों में काजल लगा है और वह वीडियो में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में काजल अपने शानदार एक्सप्रेशंस से इस बात का एहसास करा रही हैं कि वो प्यार में हैं।

काजल राघवानी ने वीडियो (Kajal Raghwani Video) को शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम दूर होकर भी पास हैं नजदीकियां ये और हैं…’ उन्होंने इसके लिए हैश टैग भी दिया है, ‘फोर यू… ब्लेस्ड विथ द बेस्ट, लव यू।’

इस वीडियो पर अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कुछ प्यार में बात ऐसी है।’ इसके साथ ही उन्होंने हर्ट वाली एक इमोजी भी शेयर की है। जिसके बाद काजल राघवानी ने भी इसका जवाब दिया है, ‘कुछ बात ऐसी है…’ इसके बाद फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कहीं न कहीं यह कमेंट दोनों के बीच अप्रत्यक्ष रूप से रिलेशनशिप की ओर इशारा करने लगी हैं!

पढ़ें- काजल राघवानी को इस रूप में देखकर बिगड़ा खेसारी लाल का मूड, वीडियो वायरल

पढ़ें- खेसारी लाल का गाना: खेसारी लाल और रानी चटर्जी का देखिए गजब का रोमांस!

पढ़ें- Khesari Song – खेसारी लाल यादव के इस गाने ने मचाया धमाल, दर्शक टूट पड़े

Leave a Comment