Mahi Shrivastava Video Song: भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) इन दिनों भोजपुरी दर्शकों के बीच छाई हुई हैं। वो लगातार भोजपुरी एल्बमों (Bhojpuri Album) में नजर आ रही हैं। माही के कई वीडियो सांग (Mahi Shrivastava Song) इन दिनों रिलीज हो रहे हैं और दर्शकों के बीच लोकप्रिय भी हो रहे हैं। माही श्रीवास्तव का वीडियो सांग (Mahi Shrivastava Song) रिलीज होते ही छा जाता है।
इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में माही श्रीवास्तव का एक वीडियो सांग तहलका मचाए हुए है। माही का नया गाना (Mahi Shrivastava new Song) गोटेदार ओढ़नी भोजपुरी चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है। इस भोजपुरी गाने को पूजा श्रीवास्तव (Pooja Shrivastava) ने अपनी आवाज दी है।
- पढें- Amrapali Dubey All Movie List – आम्रपाली दुबे की सभी फिल्मों की लिस्ट
- पढ़ें- Amrapali Dubey Photo: HD Wallpaper, Image, Hot Pic – आम्रपाली दुबे फोटो
- पढ़ें- Amrapali Dubey Biography Hindi – भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जीवनी
माही का जबरदस्त डांस
इस गाने में माही श्रीवास्तव ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं। गोटेदार ओढ़नी गाने में जूनियर आर्टिस्टों ने भी माही का अच्छा साथ दिया है। इस गाने में माही का जबरदस्त डांस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि माही के इस गाने (Mahi Shrivastava Song) को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में माही ने लहंगा चोली पहन रखी है।
माही श्रीवास्तव अभिनीत इस वीडियो सांग को पूजा श्रीवास्तव ने गाया है और इसके गीत प्रियंका पाठक (Priyanka Pathak) ने लिखा है। माही के इस गाने को संगीत आर्या शर्मा (Aarya Sharma) ने दिया है। निर्माता रत्नाकुमार हैं। यूट्यूब पर इस गाने को लगातार दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
- पढ़ें– Dinesh Lal Yadav Biography Hindi – दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की जीवनी
- पढ़ें – Amrapali Dubey और Sambhavna Seth का यह गाना हुआ वायरल! देखें वीडियो
- पढ़ें – Nirahua Video Song: निरहुआ ने किया आम्रपाली से जबरदस्ती प्यार! देखें वीडियो